कोलारस। शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में मीटर रीडर पर बिजली कंपनी के जेई से मारपीट के आरोप लगे हैं। मीटर रीडर ड्यूटी से हटाए जाने से खफा था। जेई की शिकायत पर बदरवास थाना पुलिस ने मीटर रीडर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
देहरदा गांव में मीटर रीडर नंदकुमार यादव निवासी टुडियावत पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि बिल के रुपए लेने के बाद रसीद नहीं देता है। शिकायत के बाद यादव को ड्यूटी से हटा दिया गया था। इस बात से नंदकुमार खफा था।
बदरवास बिजली दफ्तर में जेई के पद पर पदस्थ सिवनी जिले के रहने वाले नीलेश साहू (34) ने बताया कि मीटर रीडर नंदकुमार यादव को अनियमितताओं के चलते वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्यूटी से हटा दिया था।
इसी बात से खफा होकर मंगलवार देर शाम क्वार्टर पर आकर नंदकुमार ने अपशब्द कहते हुए मारपीट की। वहां मौजूद कर्मचारियों ने बचाया। उसने ड्यूटी पर वापस नहीं रखने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
शिकायत के बाद जेई की शिकायत पर बदरवास थाना पुलिस ने मीटर रीडर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।