नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना सीमा में आने वाले गांव में एक 25 साल के युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है। जानकारी के अनुसार नरवर के ग्राम मौजपुर निवासी चंदन उम्र 25 साल पुत्र रामस्वरूप कुशवाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सोमवार की शाम करीब 6 बजे खेत पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने बताया कि चंदन कुशवाह धान रोपने गया था,उसकी लाश खेत पर लटकी मिली है।