SHIVPURI NEWS - भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ने की कार्यकर्ता के साथ गाली गलौच, कांग्रेसी के कारण विवाद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खनियाधाना मंडल के उपाध्यक्ष और खनियाधाना के भाजपा कार्यकर्ता के बीच एक गालियो और धमकी से भरा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस आडियो में उपाध्यक्ष कार्यकर्ता के साथ गाली ग्लोच करते हुए धमकी तक दे रहे है। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक अतिक्रमण को लेकर हुआ है। कार्यकर्ता का कहना है कि हमारे मंडल के उपाध्यक्ष जी एक कांग्रेसी का बचाव कर रहे है जिसने वर्ष भाजपा और भाजपाई का विरोध किया है।

यह है विवाद का कारण

खनियाधाना में निवास करने वाले मीडियाकर्मी अनिल पांडे ने खनियाधाना के स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री पर अपने मकान की दीवार खडी कर दी है। भाजपा के कार्यकर्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस अतिक्रमण की वीडियो बनाकर मैने वायरल करते हुए शिकायत कर दी,इस शिकायत से बीएमओ ने अनिल पांडे को नोटिस जारी कर दिया वही तहसीलदार ने इस अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू कर दी।

इस वायरल वीडियो के बाद भाजपा मंडल खनियाधाना के उपाध्यक्ष मयंक जैन सिंघई को मेरे पास फोन आया और इस मामले को लेकर उन्होंने गाली गलौज करते हुए धमकी दी। इस बातचीत की शैलेन्द्र गुप्ता ने आडियो वायरल कर दी। शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अनिल पांडे कांग्रेस के मानसिकता है इन्होने पूर्व विधायक केपी सिंह के समर्थन में एक किताब का प्रकाशन कराया था जिसमें पूर्व विधायक की तारीफ और पूर्व सीएम उमा भारती और मौजूदा विधायक के खिलाफ लिखा गया था अब यह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के फिराक में है,इसलिए अतिक्रमण का वीडियो बनाकर वायरल किया था।

आडियो वायरल के बाद यह लिखी पोस्ट

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष खनियाधाना द्वारा दी गई भद्दी भद्दी गालियां चाहता तो में भी गाली का जवाब दे सकता था,पर में तो आदरणीय विधायक महोदय और मंडल अध्यक्ष महोदय को अवगत कराना चाहता हूं कि आपके कार्यकाल में अगर भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा आपके कार्यकाल में अगर ऐसे ही कार्यकर्ता को प्रताड़ित किया जाएगा तो धन्य है आपका कार्यकाल...इस रिकॉर्डिंग में आदरणीय इंदल भाई को भी बदनाम करने की साजिश की जा रही है.. में तो एक छोटा सा भाजपा का सिपाही हूं न्याय के लिए आप सभी से न्याय की गुहार लगा रहा हूं नहीं तो ऐसे हर कार्यकर्ता का मनोबल टूटेगा...