दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के दिनारा से हैं जहां निजी भवन का निर्माण कार्य चल रहा था जिस पर मजदूरों द्वारा छत की शटरिंग पर लाइट के पाइप डालने का काम किया जा रहा था। तथा विद्युत पोल के संपर्क में दोनों मजदूर आ गये जिससे उसका करंट का झटका लग गया, जिससे दोनों मजदूर छत से नीचे गिरे और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे को ग्वालियर रेफर कर दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी दिनारा के कृष्णा चौराहे पर निजी भवन का निर्माण कार्य चल रहा था जिस पर मजदूरों द्वारा छत की शटरिंग पर लाइट के पाइप डालने का काम किया जा रहा था। तभी घर के समाने लगे विद्युत पोल के संपर्क में आने से दोनों मजदूरों को करंट का झटका लगा जिससे दोनो ही मजदूर छत से नीचे गिरे और गिरे जिसमें मजदूर अभय पुत्र दम्मा कोरी उम्र 20 की मौके पर ही मौत हो गई बही दूसरे मजदूर को इलाज के ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।