शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र की संजय कॉलोनी में शासकीय राशन की दुकान पर राशन लेने आए एक दिव्यांग को बिजली के खंभे के संपर्क में आने के बाद जोरदार करंट लग गया। दिव्यांग बिजली के खंभे से चिपक कर रह गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे लाठी से अलग किया। दिव्यांग मौके पर बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
करौंदी कॉलोनी का रहने वाला 22 वर्षीय पैर से दिव्यांग दीपक राठौड़ पुत्र पन्नू राठौर आज संजय कॉलोनी वार्ड-35 में राशन लेने राशन की दुकान पर अपनी ट्राई साइकिल पर सवार होकर पहुंचा था। इसी दौरान राशन की दुकान के पास जब वह अपनी साइकिल से उतरकर दुकान की ओर बड़ा तभी वह बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया।
जिससे उसे जोरदार का करंट लग गया। बताया गया है कि दिव्यांग बिजली के खंभे से करंट के चलते चिपक के रह गया था। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी की मदद से बिजली के खंभे से दूर किया और उसे अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्रीय लोगों की माने तो संजय कॉलोनी में बिजली मेंटेनेंस का कार्य बिजली विभाग के द्वारा ना के बराबर ही किया जाता है। इससे पहले भी करंट लगने या बिजली के खंभा में करंट आने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।