SHIVPURI NEWS - स्व सहायता समूह को काम दिलाने के बहाने शिक्षक ने किया बलात्कार, आरोप

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के हमीरपुर गांव में स्थित एक शासकीय स्कूल के शिक्षक पर बलात्कार का आरोप एक महिला ने लगाया है। महिला का आरोप है कि शिक्षक ने स्कूल में स्व सहायता समूह का काम दिलाने के बहाने से उसका बलात्कार कर दिया। भौंती थाने में उसकी सुनवाई नही होने के कारण आज वह मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एसपी शिवपुरी को शिकायत दर्ज कराई है।

भौंती थाना सीमा में आने वाले ग्राम केडर में निवास करने वाली विवाहिता ने शिवपुरी एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन सौंपा है इस शिकायती आवेदन के अनुसार विवाहिता ने बताया कि भौती में निवास करने वाले शासकीय शिक्षक नंदराम प्रजापति जो भौंती थाना सीमा में आने वाले गांव हमीरपुर के शासकीय स्कूल में पदस्थ है।

विवाहिता का कहना है कि मै घटना वाले दिन अपने गांव से भौंती के में बैंक से रुपए निकालने गई थी,रास्ते में शिक्षक नंदराम प्रजापति मिल गया और मेरे से बोला कि कि तुम्है में स्व सहायता समूह के लिए स्कूल दिलवा देता है तुम मेरे घर पर चलो वही फार्म भरेगें।

विवाहिता ने बताया कि में शिक्षक की बातो में आकर उसकी बाइक पर बैठकर उसके साथ उसके घर चली गई,उसने अपने घर पर जबरिया मेरा बलात्कार कर दिया ओर इस घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी,जब में इसकी शिकायत करने भौती थाने पर गई तो मेरे से आवेदन लेकर मुझे चलता कर दिया। भौती थाने ने मुझे आवेदन की पावती नहीं दी गयी।