शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला अस्पताल से मिल रही है जहां आज एक युवक की रिश्तेदार के यहां से लौटते समय बाइक फिसलने के कारण सिर फट गया व चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई है जिसके बाद युवक को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,वहीं दूसरी तरफ कल एक युवक अपनी बहन के ससुराल से वापस आते समय रास्ते में बाइक फिसलने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार श्रीलाल कुशवाह पुत्र काशीलाल कुशवाह निवासी ग्राम हिनोतिया थाना छर्छ के रहने वाले ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त मोहन सिंह हम दोनो बीते 11 जुलाई को अपने रिश्तेदार के यहां किसी काम से गये थे तभी शाम 7 बजे वापस आते समय बाइक अनियंत्रित हो कर फिसल गई जिससे मेरे सर फट गया व चेहरे पर भी काफी गंभीर चोटें आई है।
वहीं दूसरा मामला निवासी ग्राम डपोरा थाना मायापुर के रहने वाले राजेश जाटव पुत्र रामदास जाटव ने बताया कि वह कल सुबह अपनी बहन के ससुराल निमोना गये थे कल शाम 4 बजे वह अपनी बहन के ससुराल से वापस आ रहे थे तभी रास्तें में मोड पर बाइक अनियंत्रित हो कर फिसल गई जिससे मुझे सिर में गंभीर चोटें आई जिसके बाद मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मेरा उपचार जारी है।