SHIVPURI NEWS - देश की तीसरी पीएम जनमन योजना की कॉलोनी भी शिवपुरी में बनी

Bhopal Samachar

शिवपुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को अति पिछड़ी जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए पीएम जनमन योजना का शुभारंभ किया था। जिसका उद्देश्य अति पिछड़ी जनजाति वर्ग को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर विकास की मुख्यधारा में शामिल करना है।

15 जनवरी को एक लाख से अधिक आवासों को स्वीकृत कर जब देश के मुखिया ने एक साथ पहली किश्त प्रदान की थी तभी कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी ने जिले में अधिक से अधिक सहरिया हितग्राहियों की आवास कॉलोनी विकसित करने की योजना बनाई और इसके लिए जीतोड़ मेहनत भी की जिसका परिणाम है कि देश की सर्वप्रथम तीन पीएम जनमन कॉलोनियों का काम शिवपुरी जिले में ही पूरा हुआ।

सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने इन कंपनियों को विकसित करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करने से लेकर आवास निर्माण में आ रही रुकावटों के समाधान पर फोकस किया और लगातार औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाई।

देश की तीसरी जनमन कालोनी भी शिवपुरी में बनी

इससे पहले देश की पहली और दूसरी जनमन कॉलोनी का निर्माण भी शिवपुरी ब्लॉक के हातोद और डबिया गांव में हो चुका है।,कोटा पंचायत ने तीसरी कॉलोनी पूर्ण करके देश में जिले ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। कोटा पंचायत की कॉलोनी में कुल 18 आवास हैं। सभी आवास एक ही डिज़ाइन के बने हैं जो देखने में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। इन्हें शहरों की तर्ज पर डूप्लैक्स जैसा बनाया गया है। इसके अतिरिक्त कॉलोनी में रोड, पानी, बिजली, सामुदायिक चौपाल (बंगला), स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन जैसी सुविधाएं भी कोलोनिवासियों को प्रशासन मुहैया कराएगा।

बता दें कि आवास योजना अंतर्गत पात्र अति पिछड़ी जनजाति हितग्राही को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रुपए तीन किस्तों में प्रदाय किए जाते हैं, इसके अतिरिक्त 90 दिवस की मजदूरी मनरेगा से दी जाती है।

विधायक ने कलेक्टर-सीईओ को बधाई दी

शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन का कहना है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पीएम जन मन आवास में उल्लेखनीय काम हुआ है। अभी तक देश में तीन कॉलोनी पूर्ण हुई हैं और तीनों मेरे क्षेत्र की हैं। इसके लिए कलेक्टर के साथ सीईओ को बधाई। सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने कहा कि कॉलोनी में सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर फोकस है, सहरिया कॉलोनी बनने से हितग्राही बेहद खुश हैं। उनके पक्के घर का सपना सरकार ने पूरा किया है।