पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा मे आने वाले एक गांव में अपने घर के बाहर पेड़ की डाली काट रहे एक 40 साल के युवक की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि युवक जब पेड़ की डाली काट रहा था,उसे तेज करंट लगा और वह नीचे गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मायापुर थाना सीमा में रहने वाले बघरवारा गांव में रहने वाले हजरत लोधी उम्र 40 साल पुत्र तोरन सिंह लोधी अपने घर के बाहर खड़े पेड़ की पर चढ़कर पेड़ की डाली काट रहा था। बताया जा रहा है कि पेड के उपर से 33 केवी की हाईटेंशन लाइन भी निकली थी।
पेड़ की डाली काटते समय दूसरी डाली पेड़ से टकरा गई और करंट का झटका लगने से हजरत नीचे आ गिरा। परिजन खनियाधाना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।