SHIVPURI NEWS - विधायक ने दी स्मैक के मामले में पुलिस को क्लीन चिट, रघुवंशी किल स्मैक की बात करते थे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पुलिस लगातार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर रही है सबसे ज्यादा कार्रवाई शिवपुरी सिटी कोतवाली पुलिस ने की है। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद के ज्योतिरादित्य सिंधिया के हस्तक्षेप के बाद शिवपुरी जिले की पुलिस ने स्मैक पर लगाम लगाना शुरू कर दी,लेकिन लगातार सवाल उठ रहे है कि कोलारस विधानसभा के किसी भी थाने में स्मैक की कार्रवाई नही हो रही है और लगातार कोलारस के युवाओं की स्मैक पीते हुए वीडियो सोशल पर वायरल की जा रही है,इस मामले में कोलारस विधानसभा के विधायक महेंद्र यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कोलारस पुलिस को क्लीन चिट दी है वही कोलारस के पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी किल स्मैक की बात करते थे।

जैसा कि विदित है कि  कोलारस में स्मैक पीते युवाओं के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए हैं,इस वीडियो को लेकर ग्वालियर से प्रकाशित समाचार पत्र ने स्मैक को लेकर लीड खबर का प्रकाशन किया था और सवाल भी उठाया था कि अभी तक नशे के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई कोलारस विधानसभा के किसी भी थाने में नहीं की गई है, जबकि जितने भी नशे के सप्लायर गुना और राजस्थान से जिले के अन्य क्षेत्रों में पहुंचते हैं वह कोलारस अनुविभाग से होकर ही जाते हैं,कुल मिलाकर शिवपुरी जिले में जब भी स्मैक आती है तो ट्रेवल कोलारस अनुविभाग से ही करनी होती है,अभी शिवपुरी सिटी कोतवाली ने 15 लाख की स्मैक को जब्त किया है स्मैक तस्कर तेंदुआ थाना सीमा का रहना वाला है।  

मीडिया से बातचीत करते हुए कोलारस विधायक महेंद्र यादव ने स्मैक के विषय में बातचीत करते हुए कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से स्मैक के वीडियो के बारे में पता चला है, परंतु हम भी ग्रामीण परिवेश में रहने वाले हैं और हर जगह देख रहे हैं कि ग्रामीण में स्मैक जैसी कोई परेशानी हमारे यहां नहीं आई है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अगर दो चार लोग हों तो बात अलग है। हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात कर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है, क्योंकि यह एक ऐसी परेशानी है जिसका अगर आदमी आदी हो गया तो उसका छोड़ना बड़ा मुश्किल होता है। उन्होंने माना कि निश्चित तौर पर शिवपुरी में स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई हैं, लेकिन अगर आप जन सहयोग से यह बताएं कि यह लोग कहां कारोबार कर रहे हैं तो कोलारस में भी एक घंटे के भीतर कार्रवाई होगी।

विधायक का कहना था कि आप मेरा मोबाइल नंबर नोट कर लें और उस पर मुझे जानकारी दें, पुलिस को जानकारी दें तो कार्रवाई जरूर होगी। हालांकि स्मैक लेते कई युवाओं के वीडियो सामने आने के बावजूद विधायक का यह दावा कि स्मैक जैसी कोई परेशानी कोलारस में नहीं है, यह
अचंभित करने वाला है,इस बयान के बाद माना जा रहा है कि कोलारस विधायक ने अपनी विधानसभा पुलिस को स्मैक के मामले में क्लीन चिट दे दी है।