खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना पुलिस ने जगल में चल रही एक शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब और शराब बनाने का समान और उपकरण जब्त किए है जिसकी कीमत डेढ लाख रूपए बताई जा रही है। वही इस मामले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।
खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गूढ़र कंजर डैरा पर धर्मेन्द्र कंजर अवैध रुप से शराव उतार रहा है। तथा भारी मात्रा मे अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिये रखे हुये है उक्त सूचना पर से ग्राम गूढ़र कंजर डैरा पर दविश दी गई तो आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र बध्या उर्फ गंगाराम कंजर निवासी कंजर डैरा ग्राम गूढर का भाग गया जिसका पीछा किया गया जंगल होने से फरार गया है मौके पर एक महिला आरोपी मिली तथा एक भट्टी पर आग जली हुई मिली तथा शराब उतर रही थी।
एक प्लास्टिक के ड्रम मे 150 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 1,00,00 रुपये नीले रंग के छः खाली ड्रम एक बड़ा ढक्कन एल्यूमीनियम का एवं एक शराब बनाने की लोहे की बड़ी भट्टी कुल कीमती 1,50,000 रुपये की जप्त की गई है तथा महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया महिला आरोपी एवं आरोपी धर्मेन्द्र कंजर के विरूध्द अपराध क्रमांक 241/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
बरामद माल - एक प्लास्टिक के ड्रम मे 150 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 1,00,00 रुपये नीले रंग के छः खाली ड्रम एक बड़ा ढक्कन एल्यूमीनियम का एवं एक शराब बनाने की लोहे की बड़ी भट्टी कुल कीमती 1,50,000 रुपये की जप्त की गई है।
इनकी रही भूमिका - निरी. सुरेश शर्मा, उनि मनोज सरयाम, उनि अरविन्द जाट, सउनि अरूण कुमार वर्मा, सउनि गुलसन सोनकर, सउनि हजारीलाल जाटव, सउनि जगदीश शरण बंजारा, सउनि प्रकाश सिंह कौरव, प्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया, आर. 717 देवेश जाटव, आर. 316 संदीप, आर. 937 विकाश चौधरी, आर. 211 लालसिह, आर. चा. 1029 मोहित शर्मा मय म.आर. 1016 विनेश भील, म.आर. 577 हनीराजा चौहान रही।