SHIVPURI NEWS - अफेयर फिर संबध, प्रेमिका की सगाई-वीडियो वायरल, लटका मिला फंदे पर, के पास परिजन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अमोला थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामी दीवट में रहने वाला एक युवक की लाश बीते 23 जुलाई को एक पेड़ से लटकी मिली थी। मृतक युवक पर अमोला थाने में 20 जुलाई को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था,युवक मामला दर्ज होने के बाद गायब हो गया था। इस मामले को लेकर आज मृतक के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे। मृतक युवक के परिजनों का कहना था कि हमारे बेटे को षडयंत्र रच कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। वही इस मामले में अमोला थाना प्रभारी का कहना है कि युवक पीएम के रिर्पोट नही आई है रिपोर्ट के अनुसार की कार्रवाई की जाऐगी।

पहले समझे मामले को

अमोला थाना सीमा में आने वाले ग्राम दीवट निवासी एक 17 साल की किशोरी का उसी गांव के एक युवक पुष्पेन्द्र (22) पुत्र विशाल गुर्जर के साथ अफेयर चल रहा था। इस अफेयर में किशोरी और पुष्पेंद्र के शारीरिक संबंध बन गए थे। पुष्पेन्द्र ने किशोरी के अश्लील वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में बना लिए थे। बताया गया है कि किशोरी की सगाई उसके घर वालो ने कही और तय कर दी थी,इसके बाद पुष्पेन्द्र ने किशोरी के फोटो वीडियो वायरल कर दिए। जब यह फोटो वीडियो वायरल हुए तो किशोरी अपने परिजनों सहित 20 जुलाई को अमोला थाने पहुंची और युवक पर मामला दर्ज करा दिया।

इधर पुष्पेन्द्र पर केस दर्ज हुआ तो वह घर से गायब हो गया 

23 जुलाई को पुष्पेन्द्र का शव गांव से कुछ दूरी स्थित जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। अब पुष्पेंद्र के भाई का कहना है कि तीन दिन पूर्व ही पुष्पेन्द्र का उनके चाचा के बेटे के पास फोन आया था कि लड़की का पिता उसकी हत्या कर रहा है, उसको बचा लो। इसके बाद फोन कट गया और अभी तक फोन बंद है। अब पुष्पेंद्र ने फांसी लगाई है या उसकी हत्या की है। इसका अभी पता नही चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि लड़का व लड़की आपस में दूर के रिश्तेदार भी हैं।

एसपी ऑफिस पहुंचे मृतक के परिजन

आज इस मामले को लेकर मृतक पुष्पेंद्र के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे,मृतक पुष्पेंद्र के बडे भाई रविंद्र गुर्जर ने कहा कि 21 जुलाई को पुष्पेन्द्र सुबह 9 बजे घर से निकला और मेरे चाचा संदीप गुर्जर को फोन आया कि पुष्पेंद्र को मोहन सिंह सहित व उसके परिवार के लोग व मामा के लड़के बेरहमी से मार रहे है। इसके बाद रविंद्र व परिजन ग्राम के मोहन सिंह गुर्जर के घर पर गये थे तो कोई नही मिला जब खेत पर गये तो मोहन सिंह व उसके परिजन के द्वारा भयभीत होकर कहा था कि पुष्पेंद्र को हमने तीन माह से नहीं देखा है और जानकारी नहीं हैं।

उसके बाद परिजनो व रविंद्र ने अपने भाई को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया किंतु भाई का गांव में देर रात तक कोई सूचना नहीं मिली तथा उसी दिन सोशल साइट पर पुष्पेंद्र और एक किशोरी की प्रेम प्रसंग की वीडियो मोहन सिंह गुर्जर के द्वारा वायरल की गयी क्योंकि पुष्पेंद्र और उसकी पुत्री  एक दूसरे से प्रेम करते थे। इसके बारे में ग्रामवासियों को पूर्ण जानकारी थी।

23 जुलाई पुष्पेंद्र की लाश संकर कुआ के जंगल में रोड किनारे गमचे पर लटकी मिली। पुष्पेंद्र की गर्दन में गमचे से कसकर हत्या की है। एसपी को आवेदन देते हुए मांग की है कि पुष्पेंद्र गुर्जर के मोबा नंबर की लोकेशन ट्रेस कर बरामद कर तलाश कराई जाए। मेरे भाई की हत्या करने वाले दोषी आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोरता से पूछ तलाश करेगी जाकर दोषियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये जेल भिजवाने और अपने परिवार को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है।

इनका कहना हैं
हमने अभी मर्ग कायम किया है। अभी तक पीएम रिपोर्ट नही आई है जल्दी ही आने वाली है, आगे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।  
राज सिंह चाहर, थाना प्रभारी, अमोला