SHIVPURI NEWS - कृष्णपुरम वासियों के सूखे कंठ, चोर चुरा ले गए तार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बारिश के मौसम में भी शिवपुरी शहर की सबसे बडी बस्ती कृष्ण पुरम कालोनी में निवास करने वालों के कंठ सूखे हैं इसकी वजह चोरों के द्वारा तीन वोरों के तार चोरों के द्वारा काट कर चुरा लिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी शहर की बस्तियों से मडीखेडा से जल की सप्लाई बाधित होने के कारण जल संकट से जूझने के समाचार गाहे बगाहे प्रकाश में आते रहते हैं लेकिन वार्ड क्रमांक 10 कृष्ण पुरम कॉलोनी के नाम से पहचाने जाने वाले क्षेत्र में पेयजल की समस्या आम तौर पर पिछले कई वर्षों से नही रही, लेकिन बारिश के इस मौसम में स्थानीय रहवासी पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं और कोई रहनुमा सुनने को तैयार नही है।

पेयजल संकट की वजह चोरों के द्वारा बोर में बिजली सप्लाई के लिए डाले गए तार चोरों के द्वारा चुरा लिया जाना है। हालांकि चोरों के तार चुराते हुए वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं। स्थानीय रहवासी बाबूलाल शर्मा एवं गोविंद गौड़ द्वारा नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन अब तक कोई समुचित हल नगर पालिका द्वारा नहीं किए जाने से आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। वहीं स्थानीय रहवासी पुलिस की गश्त पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।