शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बैराड़ के रहने वाले कमीशन एजेंट ने किसानों का भुगतान आढ़तियों से कराए जाने की मांग की है। पीड़ित का कहना हैं उसने किसानों के तरबूज को आढ़तियों को बेचा था लेकिन आढ़तियों ने डेढ़ लाख का भुगतान नहीं किया हैं। इसके चलते किसान उस पर पैसों का दबाव बना रहे हैं। जब आढ़तियों से पैसे मांग जाते हैं तो उनके द्वारा धमकी मिल रही हैं। किसानों का भुगतान न होने के चलते उसे मानसिक परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा हैं।
बैराड़ के रहने वाले ओमप्रकाश चिड़ार ने बताया कि दो माह पहले उसने कोलारस तहसील के कुलवारा गांव के रहने वाले राजू ओझा और ब्रजेश ओझा के कहने पर राजस्थान के कैलवाड़ा में रहकर तरबूज कोलारस भिजवाने का काम कमीशन पर किया था।
शुरुआत में राजू ओझा और ब्रजेश ओझा ने तरबूज का भुगतान किया था। लेकिन आखरी सीजन ने दोनों ने डेढ़ लाख का भुगतान रोक लिया। इसके चलते अब जिन किसानों का तरबूज पहुंचाया था। वह किसान पैसों की मांग कर रहे हैं।
इधर राजू ओझा और ब्रजेश ओझा ने भुगतान करने से साफ इंकार कर दिया हैं। दोनों के घर जाकर पैसों की मांग की गई थी। लेकिन दोनों के द्वारा धमकी दी गई। इसी के चलते आज वह एसपी ऑफिस भुगतान कराए जाने की फरियाद लेकर पहुंचा हैं। जिससे वह किसानों के तरबूज का भुगतान कर सके।