बैराड़ | शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के दरगमा गांव में बर्तन नहीं मांजने पर पति ने अपनी पत्नी की मारपीट कर दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुखिया (26) पत्नी रवि आदिवासी ने पुलिस को बताया के वह घर पर थी तभी उसका पति रवि आदिवासी शराब पीकर आया और कहने लगा कि तूने अभी तक बर्तन क्यों नहीं मांजे।
जब मैने कहा कि बारिश के कारण नहीं मांज पाई तो पति रवि गाली गलौज करने लगा। जब मैंने गाली देने से मना किया तो डंडा उठाकर उसके सिर पर दे मारा और लात घूसों से मारपीट कर दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
सास-बहू के झगड़े में सास घर से हुई लापता
बैराड़ थाना क्षेत्र के मारौरा गांव में सास बहू के झगड़े के बाद 60 वर्षीय सास घर छोड़कर कहीं गायब हो गई। मारौरा खालसा निवासी रेखा एवं उसकी सास रामकली (60) पत्नी हरिज्ञान धाकड़ के बीच किसी बात पर कहा सुनी होने पर रामकली घर छोड़कर गायब हो गई। परिजन ने वृद्धा के रिश्तेदारों एवं अपने रिश्तेदार में पता नहीं लगने पर बैराड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर ली है।