पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में स्थित मानपुर गांव में खेत पर फसल की रखवाली करने गई लापता महिला किसान की सोमवार की सुबह कुएं में लाश उतराती मिली है। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम मानपुर निवासी रामदेवी (50) पत्नी प्रभु दयाल पाल 20 जुलाई की रात से लापता थी। रामदेवी पाल की 22 जुलाई की सुबह 6:30 बजे कुएं में लाश उतराती मिली। परिजन ने बताया कि रामदेवी खेत पर फसल की रखवाली करने गई थी। मौत की असली वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।