कालोरस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में एक युवक ने विवाहिता पर जबरिया भाग कर शादी करने का प्रेशर बनाते हुए अभ्रदता कर दी। युवक नवविवाहिता के पास जाकर हाथ पकड़कर खींचते हुए बोला की मेरे साथ भाग चल,पीड़िता की रिपोर्ट पर स्त्रौद थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना के बाद से सलमान खान फरार है
जानकारी के अनुसार रन्नौद में रहने वाली युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 9 जुलाई को शादी हुई है। शादी के बाद 16 जुलाई को ससुराल से मायके लौटी थी। 17 जुलाई को कुएं पर पानी भरने गई थी। उसी दिन नगर में ताजिए निकल रहे थे। रन्नौद निवासी मोनू उर्फ सलमान खान पुत्र यासीन खान सुबह 10 बजे कुएं पर आया और अकेला पाकर हाथ पकड़कर खींचा।
सलमान ने कहा कि चल मेरे साथ, भाग चलते हैं। विरोध करने पर सलमान ने धमकी दी कि तेरे भाई और पापा को जान से मार दूंगा। शोर मचाने पर सलमान मौके से भाग गया। डर की वजह से किसी को घटना नहीं बताई। बाद में परिजन को सारी जानकारी दी। पुलिस ने सलमान के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद से सलमान खान फरार है।