शिवपुरी। संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 4 और 5 जुलाई को शिवपुरी भ्रमण पर आएंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया 4 जुलाई को पिछोर एवं 5 जुलाई को कोलारस में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 4 जुलाई को ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे पिछोर पहुँचेंगे और मतदाता अभिनंदन सभा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके उपरांत अपराह्न 3.15 बजे चंदेरी जिला अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रमों के बाद 5 जुलाई को बमोरी से प्रस्थान कर अपराह्न 3.30 बजे कोलारस पहुँचेंगे और मतदाता अभिनंदन सभा कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।