शिवपुरी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथि शिक्षक के आवेदन जमा न करने एवं जमा करने पर पावती न देने की शिकायत प्राप्त होने पर इन शिकायतों के निराकरण हेतु प्रत्येक विकासखण्ड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आवेदन जमा न करने की शिकायत आने पर उक्त अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रकरणों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विगत सत्र 2022-23 में यह शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि शाला प्रभारियों के द्वारा अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन पत्र नहीं लिये जा रहे हैं एवं यदि लिये जा रहे हैं तो पावती नहीं दी जा रही है। उक्त तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जिन विद्यालयों में अतिथि शिक्षक को आमंत्रित किया गया है एवं पोर्टल पर रिक्त पद प्रदर्शित है ऐसे विद्यालयों में जीएफएमएस पोर्टल पर सत्र 2024-25 हेतु ज्योंइनिंग की कार्यवाही 7 अगस्त तक की जाना है। पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग के बाद शेष रिक्तियों के लिए स्कोर कार्ड के आधार पर मेरिट क्रम में शाला विकल्प चयन उपरांत आवंटित विद्यालय में ज्योंइनिंग हो सकेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शाला प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक आवेदक का आवेदन जमा कर संबंधित को पावती दें एवं आवेदन पत्रों की प्रविष्टि हेतु रजिस्टर संधारित करें। उक्त प्रकरण की मॉनीटरिंग हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है।
यदि किसी शाला प्रभारी के द्वारा आवेदन पत्र नहीं लिया जाता है तो संबंधित अभ्यर्थी अपने विकास खण्ड के नोडल अधिकारी अथवा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर समस्या से अवगत कराएं। नोडल अधिकारी का यह उत्तरदायित्व होगा कि वह जिस दिन इस प्रकार की शिकायत प्राप्त हो उसी दिन समस्या का निराकरण शाला प्रभारी से सम्पर्क कर सुनिश्चित करेंगे।
नियुक्त नोडल अधिकारियों में विकासखण्ड शिवपुरी के लिए मनोज कुमार निगम मो.9425764636, कोलारस के लिए राहुल भार्गव मो.8966951963, बदरवास के लिए अजय रोहित मो.7987638869, करैरा के लिए स्वीटी मंगल मो. 7354046495, नरवर के लिए आकाश यादव मो. 8109366576, पोहरी के लिए अवधेश सिंह तोमर मो.9893709856, पिछोर के लिए विनोद गुप्ता मो.9406980006, खनियाधाना के लिए प्रकाश सूर्यवंशी मो. 9424784558 शामिल है।