शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां बीते शुक्रवार को एक युवक के साथ उसके चाचा-चाची व उनके लड़के ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने उधार दिये पैसे वापस मांग रहा था तभी उसके चाचा ने पैसे तो नहीं दिये, बल्कि मारपीट कर दी। जिसके युवक को परिजनों ने शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार राजू बाथम निवासी बल्गमा थाना करैरा ने बताया कि मैं कल अपने चाचा सेतान बाथम से अपने उधारी के पैसे मांगने उनके घर गया था तभी उन्होंने मुझसे कहा कि किस चीज के पैसे मांग रहा हैं तू, तभी मैंने कहा जो तुमने मुझसे पैसे उधार लिये थे।
इसी बात को लेकर मेरे चाचा-चाची व उनके लड़के ने मेरे साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद मुझे पजिनों ने शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और थाने पर रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने हमारी कोई भी सुनवाई नहीं की।