शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के नोहरी कलां के जाटव मोहल्ले के मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां बुधवार की रात खंडित कर दी गई। सुबह पूजा करने कुछ लोग मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्हें मूर्तियां टूटी पड़ी हुई मिली। रहवासियों ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंचे दिनेश जाटव ने बताया कि शिव परिवार की मूर्तियों में भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश की प्रतिमा को पत्थर से तोड़कर अलग कर दिया गया है। 10 दिनों बाद उसका भाई सहित क्षेत्र के रहने वाले युवा कांवर भरकर लाने वाले है।
सभी कांवरिया इसी शिव मंदिर पर जल चढ़ाने वाले थे। हालांकि, इससे पहले किसी अज्ञात व्यक्ति के ओर से माहौल को खराब करने के लिए मूर्तियों को तोड़ दिया गया है। पुलिस ने गंभीर मामले की जांच शुरू कर दी है।