शिवपुरी। खबर शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक महिला अपने ससुरालियों से परेशान हो कर शिकायत लेकर पहुंची। इस आवेदन के अनुसार विवाहिता के साथ ससुराली मारपीट करते है ओर जेठ अभद्रता करता है। इन सभी ने विवाहिता पर ही मामला दर्ज करा दिया और विवाहिता की महिला थाने में शिकायत के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं की गई।
शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में स्थित पुरानी शिवपुरी की जवाहर कॉलोनी में निवास करने वाली नेहा बानो पत्नी गोलू खान ने बताया कि बीती 30 मई को मेरी सास शकीला, ससुर मुन्ना, जेठ सलीम व परिवार के अन्य लोग मेरे साथ मारपीट कर दी तथा घर से निकल जाने का दबाव बनाते हुए मेरे उपर ही झूठा मामला दर्ज करा दिया।
ससुराली मेरे से कहते है कि अगर तू घर से नहीं निकली तो तुझे जान से मार देंगे जिसकी शिकायत मैने 31 मई 2024 को शाम 7 बजे महिला पुलिस थाने में आकर भी कि लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महिला का कहना है कि मेरा जेठ सलीम खान मेरे साथ आपत्तिजनक हरकत भी करता है जब यह बात मैंने अपने पति को बताई तो उनके साथ गाली गलोच कर घर से निकल जाने को कहने लगे।