शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा के रहने वाले पत्रकार की मनाली में हार्ट अटैक से मौत हो गई है बताया जा रहा है कि पत्रकार अपनी फैमिली के साथ घूमने गया था।,तभी अचानक से उसके चेस्ट पेन हुआ और उसे हार्ट अटैक आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
करैरा का रहने वाले दीपक शर्मा कुछ दिनों पहले की अपनी फैमिली के साथ मनाली घूमने के लिए गया हुआ था, मनाली में दीपक के रिलेटिव भी रहते हैं, तथा आज शाम को घूमते समय दीपक के चेस्ट में अचानक से तेजी से दर्द हुआ और उसको अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसी हार्ट अटैक से मौत होनी बताई। इस शोक संदेश से करैरा में शौक की लहर फैल गई।
बताया जा रहा है कि दीपक एक अच्छे पत्रकार होने के साथ एक अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति भी थे वह लोगों की मदद भी करते थे और उन्होंने दैनिक भास्कर में भी काम किया था। इसके साथ ही दीपक की फैमिली की बात करें तो उनकी फैमिली में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। बताया जा रहा हैं कि दीपक के पिता आईटीबीपी के जवान थे और उनकी माता स्वास्थ्य विभाग में नर्स थी, दीपक के माता-पिता की भी मौत हो चुकी हैं।