शिवपुरी। वन विभाग के डिप्टी रेंजर सतीश माझी की एक गाली से भरी आडियो वायरल हो रही है। पीड़ित का आरोप है कि एक शिकायत के मामले में फोन लगाने पर डिप्टी साहब ने गालियां देते हुए थाने में बंद कराने की धमकी दी है। युवक ने इस मामले को लेकर करैरा रेजंर अनुराग तिवारी से शिकायत की है।
राजेंद्र गुर्जर पुत्र चरण सिंह गुर्जर निवासी ग्राम मलैया बीरपुर थाना अमोला जिला ने बताया कि ग्राम सलैया में बीरपुर धमारही बीट पर रामकिशन गुर्जर माधौ मित्र गुर्जर, राजन सिंह गुर्जर, चतुरसिंह गुर्जर, मोहन सिंह गुर्जर आदि के द्वारा अवैध रूप में कब्जा किये हुए है,जिसकी शिकायत फोन पर रेजर अनुराग तिवारी से की,रेंजर साहब ने कहा कि आज अतिक्रमण हटाने के लिये जे.सी.बी. मशीन आ रही है आप फोन पर डिप्टी रेंजर में बात कर लो।
आज दोपहर के लगभग 12:00 बजे की है प्रार्थी ने पमारही बीट के डिप्टी रेंजर सतीश मांझी को अतिक्रमण हटवाने के लिए फोन किया तो डिप्टी रेंजर सतीश माझी प्रार्थी को फोन पर गंदी गंदी गाली देने लगे और पुलिस थाना अमोला में प्रार्थी की झूठी रिपोर्ट करने की धमकी देने दी है।