शिवपुरी। शिवपुरी शहर की कुंडली पर शायद शनि महाराज की दृष्टि पड़ रही है शायद ही ऐसा ही शिवपुरी शहर का कोई बड़ा प्रोजेक्ट समय पर शुरू नहीं होता है और समय पर खत्म नहीं होता है,इसलिए कई प्रोजेक्ट बनकर तैयार होने के बाद भी उपयोग विहिन हो गए है। अब ताजा प्रोजेक्ट शिवपुरी की कलेक्ट्रेट का है,2021 में डीपीआर बन गई थी,उसके बाद पूरा प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है। कठमई चौराहे पर प्रस्तावित कलेक्टर भवन के कारण जमीनो की रेट अवश्य आसमान छू गई है लेकिन कलेक्टर भवन के आगे की प्लानिंग को कोई अता पता नही है।
इस प्रोजेक्ट में शनि का काम नगर पालिका शिवपुरी का अमला कर रहा है क्यो कि नगर पालिका की इसी लापरवाही की वजह से नई कलेक्ट्रेट निर्माण पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। दरअसल शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड की जमीन मप्र हाउसिंग बोर्ड को पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत दी है। हाउसिंग बोर्ड को जमीन नीलाम कराकर नई कलेक्ट्रेट बिल्डिंग बनवाना है, लेकिन रोडवेज बस स्टैंड का अतिक्रमण मौजूदा समय में कलेक्ट्रेट बिल्डिंग निर्माण का सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा है।
जानकारी के मुताबिक कठमई बाईपास पर नई तहसील के पास कलेक्ट्रेट भवन प्रस्तावित है। पुराना रोडवेज बस स्टैंड और 12 नंबर कोठी की जमीन पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत नीलाम कर नई कलेक्ट्रेट बिल्डिंग बनानी है। देरी की वजह से कलेक्ट्रेट भवन व बंगले आदि की साल 2021 की डीपीआर में लागत 52 करोड़ थी जो बढ़कर 60 करोड़ पहुंच गई है। जमीन पहले 56 करोड़ में बिकनी थी, उसे अब 65 करोड़ में बेची जानी है। रोडवेज की उक्त जमीन को लेकर नगर पालिका डेढ़ साल पहले नोटिस जारी कर चुकी है।
दो साल पहले 40 कब्जाधारियों को नोटिस देकर भूले
रोडवेज बस स्टैंड की जमीन पर करीब 40 लोगों को नपा से अतिक्रमण के संबंध में नोटिस डेढ़ साल पहले जारी हो चुके हैं। नपा एक भी अतिक्रमण नहीं हटा पाई है। अवैध रूप से ट्रेवल्स एजेंसी, होटल, ढाबे व अन्य दुकानें यथावत संचालित हैं। नपा के सब इंजीनियर, अतिक्रमण प्रभारी से लेकर सीएमओ कोई पहल नहीं कर रहे हैं। यदि अतिक्रमण नहीं हटा तो नई कलेक्ट्रेट बिल्डिंग निर्माण में रुकावट आना लाजमी है।
सब इंजीनियर काम ठीक से नहीं कर रहे हैं
अतिक्रमण के खिलाफ समय समय पर कार्रवाई की जाती है। शहर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किए हैं, उसकी जानकारी मंगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सब इंजीनियर भार्गव अपना कार्य ठीक से नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में उनसे बातचीत करेंगे। - केशव सिंह सगर, सीएमओ, नपा
नगर पालिका को हटाना है अतिक्रमण
पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत नई कलेक्ट्रेट बिल्डिंग बननी है। रोडवेज की जमीन का टीएनसीपी से कमर्शियल में लैंडयूज कराने डेढ़ महीने से मामला अटका है। रोडवेज की जमीन पर अतिक्रमण प्रशासन व नगर पालिका को हटाकर देना है। इस संबंध में नगर पालिका नोटिस भी दे चुकी है। हम इस बारे में बातचीत करेंगे।
प्रसन्न जैन, सब इंजीनियर, मप्र-हाउसिंग बोर्ड गुना-शिवपुरी