SHIVPURI NEWS - सरपंच पति के समर्थन में SP से मिलने आ रहे ग्रामीणों की पिकअप ट्रक से टकराई

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा में शिवपुरी झांसी फोरलेन पर करैरा की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन आईसर के ट्रक में टकरा गया। इस घटना में लगभग 25 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि यह सभी जाटव समाज के लोग एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौर से  मिलने आ रहे थे,लेकिन शिवपुरी पहुंचने से पूर्व ही इनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार करैरा थाना सीमा के बगेदरी अव्वल गांव में निवास करने वाले जाटव समाज के लोग  बगेधरी अव्वल  गांव के सरपंच पति नारायण जाटव के समर्थन में गांव में निवास करने वाली महिलाओं की शिकायत करने शिवपुरी एसपी ऑफिस आ रहे थे। बताया जा रहा है कि सरपंच पति ने एक किराए की पिकअप करैरा से की थी उसमें लगभग 25 ग्रामीण शिवपुरी आ रहे थे।

दोपहर के लगभग 3 बजे सुरवाया थाना सीमा में झांसी फोरलेन से जैसे झांसी शिवपुरी लिंक रोड पर मुड़ते है वहां यह पिकअप आ चुकी थी,तभी अचानक से होटल पर खडा एक आयशर  ट्रक   फोरलेन की और मुडा तो पिकअप का चालक पिकअप को संभाल नहीं सका और सीधे  आयशर  के ट्रक में जा टकराया।

बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मामले की सूचना सुरवाया थाना को दी गई। घायल को एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज भर्ती कर दिया गया वही लगभग 8 लोग जिला चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहे है। जानकारी मिल रही है कि इस घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।  

सभी घायल
घायलों आसाराम जाटव, सुनील जाटव, लालू जाटव, रामबाबू जाटव, विजय सिंह जाटव, प्रकाश जाटव, मायाराम जाटव, भगवानदास जाटव, बुद्धू जाटव, खच्चुराम जाटव, मुकेश जाटव, प्रीतम जाटव, श्रीराम जाटव, राजू जाटव, नारायण जाटव, अनिल जाटव, अरविंद जाटव सभी घायल हैं।

सरपंच पति ने बताया कि झूठे बलात्कार दर्ज कराने की धमकी दी है

करैरा थाना सीमा में बगेदरी अव्वल गांव के सरपंच पति नारायण जाटव ने बताया कि गांव में निवास करने वाली कुछ महिलाओं ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और किसी झूठे मामले में फसाने की कहा है। सरपंचपति का कहना है कि महिला ने कहा है कि जब हमारे पति पैरोल पर आएंगे तब तुझे अपने पति से कटवा दूंगी।

बगेधरी अब्बल के राजू जाटव की रामसिंह ठाकुर द्वारा मारपीट की गई इसी बात पर से ग्राम बगेधरी अव्वल के ग्राम वासियों द्वारा मुझ सरपंच पति नारायण जाटव को थाना करैरा में बुलाया गया इसी बात पर से रामसिंह ठाकुर के द्वारा गांव की रहने वाली महिलाओं से झूठा बलात्कार का मामला दर्ज कराने की धमकी दिलाई जा रही है,यह धमकी मुझे करैरा थाने में टीआई साहब के सामने ही दी थी। इस कारण अपना पक्ष रखने और महिलाओ की शिकायत करने एसपी शिवपुरी से आ रहे थे।