शिवपुरी। अनुविभागीय अधिकारी करेरा अजय शर्मा ने नरवर विकासखंड के पीएमश्री हायर सेकेंडरी स्कूल करही का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों, छात्रों की उपस्थिति सहित पठन-पाठन, शौचालय, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होंने खराब हेडपंप को सुधारने के निर्देश सहायक यंत्री पीएचई को तत्काल फोन करके मौके पर ही निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अजय शर्मा ने एक पौधे का रोपण भी किया। उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री वॉल देखकर कहा कि यहां पर अच्छे एवं बड़े पौधे लगाए जा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ओम प्रकाश शर्मा, जन शिक्षक पी डी कोली, शिक्षक अनिल शर्मा, अरविंद सडैया, आर सी जाटव, डॉ शिखा पाराशर, अरुण राजोरिया, पूनम कोली, प्रीति शर्मा, पंकज शर्मा, अरुण मिश्रा सहित समस्त स्टाफ से परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा पढ़ाए गए विषयों की जानकारी ली। पिछले सत्र के हाई स्कूल, इंटर के परीक्षा परिणाम की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि समय समय पर विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा। सीएसी कोली ने पीएम जन मन योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी दी व इस कार्य में आने वाली परेशानियों को भी बताया, जिसका निराकरण का आश्वासन भी एसडीएम ने दिया।