शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद से मिल रही है जहां बीते मंगलवार को युवक अपने गांव से किसी कार्य से बैंक आया था जैसे ही युवक बाईक रख कर अंदर गया तो चंद मिनटों में ही चोर बाइक का लॉक तोड कर बाइक लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार देवी सिंह लोधी पुत्र शिशुपाल लोधी निवासी ग्राम खरेह थाना रन्नौद ने बताया की में कल किसी कार्य से एसबीआई बैंक रन्नौद आया था जिसके बाद मै अपनी बाइक जिसका क्रमांक एमपी 33 एम क्यू 7726 है बाहर रख कर बैंक के अंदर चला गया।
जब मैंने वापस आ कर देखा तो बाइक वहां नहीं थी जिसके बाद मैने आस पास पूछताछ की जिसके बाद मेरी बाइक का कुछ पता नहीं चला जिसके बाद मैने रन्नौद थाने में शिकायत की जब पुलिस द्वारा कैमरों की फुटेज देखी गई तो पता चला की एक युवक बाइक का लॉक तोड़कर बाइक को लेकर फरार हो गया।