शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज मंगलवार को हुई जनसुनवाई में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे साथ ठगी हुई हैं मुझे 2 युवकों ने ठगी का शिकायत बनाया हैं युवकों ने मेरे बैंक खाते की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर मुझसे 50 हजार रुपये निकाल लिये। महिला ने कलेक्टर से लगाई पैसे वापस दिलाने व कार्यवाही करने की मांग।
जानकारी के अनुसार कुसुम पत्नी दशरथ आदिवासी निवासी देवरी खुर्द थाना नरवर ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री जन-मन आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी राशि 50 हजार रुपये उसके खाते में जमा हुई थी। तभी 26 जून 2024 को दो युवक बाइक से उसके गांव पहुंचे और बैंक खाते की केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर उससे अंगूठा लगवा लिया। इसके बाद उसके खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित महिला ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर राशि वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।