शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के गुना बाईपास हैं हैं जहां आज एक युवक ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के फेर में पूरी रोड जाम कर दी। जिससे वाहनों को काफी समय तक रोड़ पर खड़ा रहना पड़ा। तभी सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और युवक पर सवार रील्स का भूत उतारा, और युवक से लोगों को माफी मांगनी पड़ी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के रहने वाले अशोक राठौड़ ने गुना बाईपास पर ट्रैफिक को रोककर अपनी स्कूटी को खड़ा कर दिया और इंस्टाग्राम पर Reels बनाने लगा इतने में इसकी जानकारी किसी राहगीर ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। और अशोक की ऐसी रील्स बनाई कि वह लोगों से माफी मांगने लगा।
इनका कहना हैं
रील्स बनाने वाले युवक के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। इसके साथ ही कोतवाली से पैदल जुलूस निकालते हुए कोर्ट तक लेकर पहुंचे। कोर्ट के सामने युवक ने माफी मांगी कि शराब पीकर रील बनाने के लिए आगे ऐसी हरकत नहीं करेगा। कोर्ट ने युवक को जेल भेज दिया है।
रोहित दुबे कोतवाली थाना प्रभारी