बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गांव खाईखेडा में रहने वाले युवक ने अपनी बडे भाई की मौत के बाद भाभी से शादी का वादा कर दो साल तक शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने आरोपी देवर पर केस दर्ज कर लिया है।
बदरवास के खाईखेडा मे निवास करने वाली 24 साल की विधवा महिला ने पुलिस को बताया कि 2021 में उसके पति की मौत एक रोड एक्सीडेंट में हो गई थी,उसका एक बच्चा भी है,पति की मौत के कुछ माह पूर्व विधवा महिला के ससुराल और देवर ने कहा कि वह उससे शादी कर लेगा।
शादी के बात होने पर देवर लगातार अपनी भाभी से शारीरिक संबंध बनाता रहा। कुछ दिन पूर्व जब महिला ने देवर व ससुराल पक्ष के लोगों से शादी की बात की तो देवर शादी करने से मुकर गया। साथ ही उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में देवर पर बलात्कार व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।