शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के नरवर से 16 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ग्वालिया से मिल रही है जहां कल सुबह एक युवक अपने खेत में मजदूरों से धान की फसल लगवा रहा था तभी अचानक लाइट चली गई जब युवक डीपी पर लाइट सुधारने पहुंचा तो डीपी से लाइट का तार टूटकर युवक के सर पर जा गिरा, जिसके बाद मजदूरों ने देखा तो तुरंत नरवर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार नारायण बेस पुत्र राजेन्द्र बेस उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ग्वालिया थाना सीहोर कल सुबह अपने खेत में मजदूरों से धान की फसल लगवा रहा था तभी अचानक लाइट चली गई जिसके बाद जैसे ही नारायण डंडे की सहायता से लाइट ठीक करने के लिए पहुंचा तो अचानक डीपी में फाल्ट हो गया।
जिसके कारण लाइट का तार नारायण के सर पर जा गिरा जिससे नारायण को करंट लग गया जब मजदूरों ने देखा तो वह तुरंत उसे नरवर के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।