शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाने से मिल रही हैं जहां करैरा पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करते हुए एलएनटी मशीन व एक ट्राला जप्त किया।
आज 19 जुलाई 2024 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम कुर्रोल बिलरउ नदी के घाट पर एल0एन0टी0 मशीन से अबैध उत्खनन किया जा रहा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर ग्राम कुर्रोल बिलरउ नदी के घाट पर पहुचा तो एक एल0एन0टी0 मशीन चालक व ट्राला चालक पुलिस को देखकर नदी तरफ भाग गये।
मौके पर एल0एन0टी0 मशीन जिसका सिरि. नं. 0ACE-001108 एवं ट्राला का रजि. क्रा. MP33H3166 मिली मौके पर एल0एन0टी0मशीन एवं ट्राला को जप्त किया गया मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए वर्तमान मे N.G.T द्वारा अबैध उत्खनन पर रोक लगी हुई है उसके बावजूद भी एल0एन0टी0 मशीन के द्वारा अबैध उत्खनन होना पाया गया मौके पर जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को बैधानिक कार्यवाही करने हेतु पत्र भेजा गया है ।
भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई , सउनि प्रवीण त्रिवेदी , प्रआर 669 अभयराज सिहं ,प्रआर 1002 शरद कुमार , प्रआर 589 राघवेन्द्र ,आर.338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम सिहं जादौन ,आर 965 सुरेन्द्र रावत ,आर. 828 शैलेन्द्र रावत ,आर 835 शैलेन्द्र विश्वकर्मा।