SHIVPURI NEWS - DEO शिवपुरी ने किया शिक्षक सस्पेंड, सोशल पर आपत्तिजनक पोस्ट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सोशल साइड पर धर्म, जाति या राजनीति को लेकर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट डालना गैरकानूनी है उस पर भी शासकीय कर्मचारी अगर ऐसा कृत्य करे तो मामला और अधिक गंभीर हो जाता है। ऐसे कर्मचारियों की अनुशासनहीनता को लेकर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी लगातार सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। इसी क्रम में करैरा के एक शिक्षक को सोशल साइड पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डालना महंगा पड़ गया। डीईओ समर सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

करैरा के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मछावली में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही थीं जिससे शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही थी वहीं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका भी बनी हुई थी।

इस मामले में डीईओ राठौड़ ने प्रथम दृष्टया पाया कि प्राथमिक शिक्षक राजपूत द्वारा मप्र सिविल सेवा आचरण नियम का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है और उनका यह कृत्य लगातार जारी है जिसके चलते डीईओ ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक राजपूत का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बदरवास रखा गया है।