शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में पर्चा मांगने के विवाद में एक बुजुर्ग महिला के साथ स्टाफ के द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है,बताया जा रहा है कि जब नर्स वृद्ध के साथ मारपीट कर रही थी तो उसका बेटा उसे बचाने आया तो उसके साथ भी अभद्रता कर दी। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम धानुक निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने बताया कि तबीयत खराब होने पर उसकी मां गनेशी बाई धानुक उम्र 70 वर्ष को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था। पुरुषोत्तम धानुक ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे उसकी मां नर्स से पर्चा मांगने उसकी केबिन में गई थी।
इसी दौरान नर्स ने उसकी मां के साथ चप्पलों से मारपीट कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो नर्स ने केबिन बंद कर उसे धमका कर भगा दिया। बुजुर्ग महिला मरीज और उसके परिजनों ने घटना के विरोध में अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर वह कोतवाली थाने रवाना हो गए हैं।