शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस रूम में आज एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौड ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था,इस पत्रकार वार्ता में पुलिस ने नशीले पदार्थों पर कार्रवाई के आंकड़े पेश किए थे। एसपी शिवपुरी ने बताया कि शिवपुरी पुलिस ने जीरो टॉरेलेंस की नीति पर काम करते हुए 1 जनवरी 2024 से 17 जुलाई 2024 तक जिले के थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लगभग 6 करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने प्रेस को बताया कि पिछले साल की 1 जनवरी 2023 से 17 जुलाई 2023 तक शिवपुरी पुलिस ने 69 लाख रुपये के नशीले पदार्थ जब्त करते हुए नशे के कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया था। वही इस वर्ष 1 जनवरी 2024 से 17 जुलाई 2024 तक शिवपुरी पुलिस ने 5.96 करोड़ के नशीले पदार्थों का जब्त करने में सफलता हासिल की है और नशे के कारोबार करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2023 में 14 लाख रुपये मूल्य की 20525 लीटर शराब जब्त की गई थी वहीं वर्ष 2024 में 01 करोड़ 21 लाख रुपये मूल्य की 2.53.335 लीटर शराब जब्त की गई है। प्रकाश वर्ष 2023 में 03 लाख रुपये मूल्य का 14 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया था जबकि इस वर्ष 44 लाख रुपये मूल्य का 94 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। वर्ष 2023 में 52 लाख रुपये मूल्य की 295 ग्राम स्मैक जब्त की गई थी।
वही इस साल 82 लाख रुपये मूल्य की 410 ग्राम स्मैक जप्त की गई है। वर्ष 2023 में चरस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी जबकि इस वर्ष 2024 में 03 करोड़ 49 लाख रुपये की 17 किलोग्राम चरस भी जब्त की गई। इस प्रकार गत वर्ष 2023 में 69 लाख रुपये मूल्य के जब्त मादक पदार्थों की तुलना में इस वर्ष 2024 में 05 करोड़ 96 लाख रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ को जप्त किया गया है जो गत वर्ष की तुलना में लगभग 08 गुना अधिक है। उक्त कार्यवाही जिला पुलिस शिवपुरी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम की दिशा में किये गये ठोस प्रयासों को दर्शाती है।
पुलिस ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी
अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय एवं नशे की जानकारी हेतु जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर जिले के के किसी भी व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा, अफीम, स्मैक, चरस आदि के क्रय विक्रय अथवा नशे की जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर (7049123434) पर सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जायेगी एवं सूचना सही पाये जाने पर 5000/10000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया जायेगा ।