SHIVPURI NEWS - कांग्रेस नेता की अभी तक गिरफ्तारी नही, 6 साल से कर रहा था बलात्कार:शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक पीड़ित पति शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी पत्नी का लगातार बलात्कार करने वाले कांग्रेस के नेता पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बस खनियाधाना पुलिस ने उस पर 376 का मामला दर्ज कर लिया,लेकिन अभी तक उसे जेल नहीं भेजा और कांग्रेस नेता अभी भी मुझ पर राजीनामा का दबाव बना रहा हैं।

इस कारण मैं और मेरा पूरा परिवार को उसका भय बना हुआ हैं। मेरी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं मैं  ग्वालियर आईजी के पास शिकायत करने पहुंचा हूं,लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण मेरी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम अछरौनी थाना खनियाधाना के रहने वाले पीड़ित पति ने बताया कि 14 अप्रैल 2024 को अम्बेडकर जयंती के दिन रात्रि 9 बजे मदन त्रिपाठी के द्वारा जबरन मेरी पत्नी का बलात्कार किया गया था इसके उपरांत 12 फरवरी 2024 को मेरी पत्नी के साथ हरिशंकर त्रिपाठी पुत्र नवल किशोर त्रिपाठी द्वारा मारपीट एवं छेड़छाड़ की घटना की गई थी। जिसकी रिपोर्ट मेरी पत्नी ने थाना खनियाधाना में की थी तथा पुलिस ने 21 फरवरी को धारा 376 (2) (छ) 450, 354, 323, 294, 506, 341/34 भारतीय दंड विधान एवं 3 (1) (1) अपराध पंजीबद्ध कर लिया था।  

लेकिन उसके बाद मेरे व मेरे परिवार पर राजीनामा करने के लिए बंदूक के बल पर दबाव बनाया जा रहा हैं मैं मजदूर आदमी हूं और मजदूरी करके अपना व अपने बच्चों को भरण—पोषण कर रहा हूं, लेकिन मुझे कांग्रेस के नेता मदत त्रिपाठी का इतना भय हैं कि मैं खेत में खड़ी फसल काटने नहीं जा पाया। जिससे खेत में खड़ी फसल उजड़ गई।

मैं और मेरा पूरा परिवार मदन त्रिपाठी से इतना परेशान हो चुका हूं कि हमेशा मुझे डर रहता हैं कि कहीं यह कुछ गलत ना कर दे। और मेरी दो बेटियां हैं जिनमें से मैंने जैसे तैसे उसकी शादी कर दी,लेकिन मेरे यहां एक बेटी और हैं वो पढ़ाई कर रही हैं तथा एक छोटा बेटा भी हैं।

कई जगह लगा चुका हैं पीड़ित आवेदन

युवक ने बताया कि मैं खनियाधाना टीआई के यहां कईयों बार जा चुका हूं कि सर उसपर कार्यवाही करों,लेकिन वह मेरी बिल्कुल भी नहीं सुनते हैं। तथा में शिवपुरी एसपी सर के पास भी कई बार आवेदन लगा चुका हूं लेकिन एसपी सर भी मेरी मदद नहीं कर रहें हैं यहां तक की में ग्वालियर आईजी सहाब के यहां और यहां तक भी में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया तक के पास आवेदन लगा चुका हूं,लेकिन आज तक मेरी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं की गई।

जाने पूरा मामला

खनियाधाना के रहने वाले कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मदन त्रिपाठी के यहां अछरौनी गांव की रहने वाले एक युवक ने 2011 में 9 बीघा भूमि घर खर्च हेतु गिरवी रखी थी। इसके बाद उसने 8 बीघा का पैसा वापस कर दिया और 7 बीघा हमारे नाम जमीन वापसी हो गई।

विवाहिता ने बताया कि 1 बीघा जमीन मदन त्रिपाठी ने गिरवी नामा रखा था,इसलिए उसका हमारे घर पर आना जाना था। और उसने विवाहिता पर दबाव बनाकर उसका बलात्कार कर दिया। और इसके बाद वह लगातार बलात्कार करता रहा। मदन त्रिपाठी विवाहित कहता था कि अगर यह बात तुमने किसी को बताई तो में तुम्हारी जमीन वापसी नही करूँगा दबाव में आकर इस घटना का जिक्र किसी से भी नही किया।

इस 1 बीघा भूमि का प्रकरण न्यायालय में भी चल रहा था। एक दिन मदन त्रिपाठी ने कहा कि तुम इस जमीन के प्रकरण में राजीनामा क्यो नही कर रहे है विवाहित ने कहा कि जमीन वापस कर दो। इस बात से गुस्सा होकर मदन त्रिपाठी ने मेरी मारपीट कर दी। पुलिस ने उक्त आवेदन की जांच करते हुए आरोपी मदन त्रिपाठी के खिलाफ धारा 376,हरिजन एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

लेकिन आज भी वहीं स्थित बनी हुई हैं आरोपी के उपर पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की हैं और मदन त्रिपाठी विवाहिता पर राजीनामा का दबाव बना रहा हैं। जिससे परेशान होकर युवक शिवपुरी एसपी के पास पहुंचा।

महिला के साथ पकड़ा गया था कांग्रेस नेता मदन त्रिपाठी
पीड़ित युवक ने बताया कि भोपाल में किसी महिला के साथ पकड़ा गया था मदन त्रिपाठी को, उस महिला के साथ भी मदन त्रिपाठी ने गलत काम किया था।