कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना सीमा में एक बाइक सवार ने 5 साल की मासूम को उडा दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साधन के अभाव के कारण मां बेटी का इलाज कराने उसे अस्पताल नही ले जा सकी जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक तेंदुआ के ग्राम कार्या निवासी सरिता उम्र 5 साल पुत्र संजय आदिवासी की हादसे में मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार सरिता के पिता संजय मजदूरी करने बाहर गया था। मां वर्षा आदिवासी दयाराम के खेत पर कद्दू तोड़ने सरिता को अपने संग खेत पर ले गई।
मां खेत में कद्दू तोड़ रही थी और सरिता सड़क किनारे खेल रही थी। मंगलवार को दोपहर 3 बजे कार्या गांव का ध्रुव चिढ़ार ने तेजी में लापरवाही से बाइक चलाते हुए सरिता में टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ध्रुव बाइक सहित भाग निकला। सरिता को इलाज कराने साधन नहीं मिला। अंदरूनी चोट को भी मां भांप नहीं पाई और इलाज कराने नहीं ले जा सकी। दूसरे दिन सोमवार की सुबह माता-पिता कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजन बुरी तरह बदहवास हो गए।