शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में बुधना नदी में गिरी काम से लापता एडीपीओ की राकेश रोशन भदौरिया की लाश घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर नदी के ही एक नाले में पत्थरो में फंसी हुई मिल गई है। गायब एडीपीओ की तलाश पिछले 24 घंटे से चल रही थी।
पिछोर न्यायालय में सहायक अभियोजन अधिकारी राकेश रोशन रविवार शाम को अपने साथी शिवम गुप्ता के साथ घर से निकले थे। इसके बाद सोमवार सुबह उनकी कार बुधना नदी के पुल के नीचे मिली। कार में शिवम का शव था। देर शाम तक नदी में एडीपीओ की तलाश की गई, अंधेरा होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया। आज सुबह फिर तलाश करने पर दोपहर करीब 12 बजे उनका शव मनबुली गांव के पास मिला।
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया, 'एडीपीओ राकेश रोशन का शव बुदना नदी में ही माताटीला डेम के करीब 4 किमी पहले पत्थरों में फंसा था। प्रारंभिक पड़ताल और ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात निकलकर सामने आई है कि सुजवाया गांव स्थित पुलिया पर पानी था, जिससे कार निकालते समय हादसा हुआ है।'