शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा में झांसी शिवपुरी फोरलेन हाईवे आज सुबह अमोला घाटी के पास एक कंटेनर ने चरवाहे को रौंद दिया साथ लाइन बनाकर 45 भेड़ो में 40 भेडो को रौंद दिया,जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सुरवाया थाना पुलिस ने चरवाहे की शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के नागौर जिले के बड़ागांव का रहने वाला मारबाड़ी चरवाहा रुपाराम जाटव और उसके अन्य साथीयों के साथ कुछ माह पहले भेड़ों के जत्थे के साथ मध्यप्रदेश की सीमा में आए हुए थे इसके बाद अब सभी मारवाड़ी चरवाहे वापस राजस्थान की ओर लौट रहे थे।
इसी दौरान आज गुरुवार की सुबह अमोला घाटी पर एक बेकाबू ट्रक ने 45 भेड़ों को रोंद दिया भेड़ों के साथ ट्रक ने चरवाहे रूपाराम जाट (55) को भी चपेट में ले लिया। इस घटना में 40 भेड़ों की मौत हुई साथ ही मारवाड़ी चरवाहा रुपाराम जाट की भी मौत हो गई है,बताया जा रहा है कि अमोला घाटी से उतरते हुए ट्रक न्यूट्रल में कर लेते है,इससे उनका डीजल की बचत होती है माना जा रहा है कि इस कटेंनर वाले ने भी अपनी गाडी न्यूटल में कर ली इसलिए वह बेकाबू हुई हैं।