शिवुपरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली में स्पेशल सीता बीडी और स्पेशल राज बीडी की नकली माल बनवाकर बेचने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में फरियादी स्पेशल सीता और राज बीड़ी के मालिक बने है,उन्होने ही इस मामले को ट्रेस करते हुए पता कि जिले में उनके ब्रांड का नकली कारोबार कौन कर रहा हैं।
टोड़ी बाजार श्योपुर निवासी फरियादी इम्तियाज अंसारी (33) पुत्र खलील अहमद अंसारी ने शिवपुरी निवासी राजेश शिवहरे,कमर कुरेशी, संतोष शाक्य के खिलाफ सिटी कोतवाली शिवपुरी में अपराध पंजीबद्ध कराया है। इम्तियाज अंसारी का कहना है कि हमारी राज ट्रेडिंग कंपनी में स्पेशल सीता बीड़ी एवं स्पेशल राज बीड़ी बनाई जाती है।
इन बीड़ी की पूरे शिवपुरी जिले के मार्केट एवं आस पास सहित ग्वालियर व चंबल संभाग में सप्लाई होती है। हमारी कंपनी की स्पेशल सीता व राज बीड़ी की दो साल से बिक्री काफी कम रह जाने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। शिवपुरी व ग्वालियर-चंबल संभाग में घूम, फिर कर पता किया। विश्वसनीय जानकारी मिली कि विष्णु मंदिर के पीछे शिवपुरी निवासी राजेश शिवहरे अपने साथी कमर कुरैशी और संतोष शाक्य के साथ मिलकर भोपाल, बंगाल और दिल्ली से हमारी राज ट्रेडिंग कंपनी के रैफर स्पेशल राज बीड़ी व स्पेशल सीता बीड़ी के नकली रैपर बीड़ी के पुड़े मंगाकर मार्केट में बिकवा रहे हैं।
मालियों के मंदिर के पीछे श्योपुर निवासी साजिद अंसारी उम्र 33 साल पुत्र लियाकत अंसारी की फर्म आरएस एंड संस में स्पेशल राजा बीड़ी बनती है। उक्त तीनों लोग राजा बीड़ी को भी फर्जी तरीके से मार्केट में बेच रहे थे। पुलिस ने राजेश शिवहरे, कमर कुरैशी निवासी सइसपुरा और संतोष शाक्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) एवं कॉपीराइट एक्ट की धारा 65 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।