शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 3518 पद खाली हैं। इन खाली पदों पर पिछले साल की तरह फिर से अतिथि शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी। इसे लेकर लोक शिक्षण संचालक ने 24 जुलाई को लेटर जारी किया है। अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर समय सीमा भी रखी है।
यानी जीएफएमएस पोर्टल के जरिए 1 अगस्त से 7 अगस्त तक ज्वाइनिंग की समय सीमा निर्धारित की है। पिछले सत्र में सेवाएं देने वाले अतिथि शिक्षक वापस उसी जगह सत्र 2024-25 में जिन खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों को रखा जाना है, ऐसे खाली पदों को राज्य स्तर से जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।
पोर्टल पर प्रदर्शित खाली पद के अलावा अन्य कोई अतिथि शिक्षक को स्कूल में नहीं रखा जाएगा। अतिथि शिक्षक रखने के लिए 30 जुलाई तक खाली पद दर्शाए जाएंगे। अतिथि शिक्षक द्वारा पोर्टल से ज्वाइनिंग और स्कूल प्रभारी द्वारा सत्यापित ज्वाइनिंग पत्रक की फोटोकॉपी पोर्टल पर अपलोड की तारीख 1 अगस्त से 7 अगस्त की समय सीमा है। पोर्टल के जरिए नियुक्त अतिथि शिक्षकों का प्रमाणीकर शाला प्रभारी को 1 अगस्त से 7 अगस्त तक देना होगा।
हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा
पोर्टल पर दर्ज खाली पदों पर अतिथि शिक्षक रखा जा है। कंडिका 3.1.2 के अनुसार उस श्रेणी में आने वाले अतिथि शिक्षकों को नहीं रखा जाएगा। स्कूल में खाली पद हैं और संबंधित विषय का पैनल पहले से उपलब्ध है तथा अतिथि शिक्षक को नियम अनुसार रखा है तो ऐसे पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट के 11 नवंबर 2018 के फैसले अनुसार कंडिका 27 (तीन) का पालन किया जाएगा। यानी पुराने अतिथि शिक्षकों ही रखा जाना है। पोर्टल पर आवेदक का जिस पेनल का स्कोर कार्ड जनरेट है, केवल उसी पैनल में ज्वाइनिंग दर्ज कर सकेंगे।
7 अगस्त तक जॉइनिंग दी जानी है
पिछले साल 2023-24 में कार्यरत अतिथि शिक्षक द्वारा जिस स्कूल में कार्य किया है, उस स्कूल में अतिथि शिक्षक द्वारा स्वयं के लॉगिन आईडी पर ज्वाइनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसलिए अतिथि शिक्षक द्वारा पोर्टल पर निर्धारित समयावधि में संबंधित स्कूल में जॉइनिंग की जाएगी। ऑनलाइन ज्वाइनिंग पत्र के साथ अतिथि शिक्षक अपनी उपस्थिति अनिवार्यतः ज्वाइन किए गए स्कूल में 7 अगस्त 2024 तक दी जानी है। गैरहाजिर होने पर दूसरे की नियुक्त की जाएगी।
यहां है पद खाली
- शिवपुरी जिले के बदरवास विकासखंड में वर्ग 1 में 62 वर्ग 2 में 298 और वर्ग 3 में 97 पद खाली है ।
- इसी प्रकार करैरा विकासखंड में वर्म 1 में 60 वर्ग 2 में 185 ओर वर्ग 3 में 57 पद खाली है।
- खनियाधाना में वर्ग 1 में 56 और वर्ग 2 में 396 और वर्ग 3 में 278 पद खाली है।
- कोलारस में वर्ग 1 में 33 वर्ग 2 में 215 ओर वर्ग 3 में 69 पद रिक्त है।
- नरवर में वर्ग 1 में 54 वर्ग 2 में 291 और वर्ग 3 में 76 शिक्षकों के पद खाली है।
- पिछोर विकासखंड में वर्ग 1 में 105 और वर्ग 2 में 288 और वर्ग 3 में 108 पद खाली है।
- पोहरी ब्लॉक में वर्ग 1 में 58 और वर्ग 2 में 329 और वर्ग 3 में 172 पद खाली है।
- शिवपुरी ब्लॉक में वर्ग 1 में 31 और वर्ग 2 में 103 और वर्ग 3 में 33 पद खाली है।