शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के 4 थानों की पुलिस के संयुक्त कार्रवाई से सिरसौद थाना सीमा में आने वाले एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए 3 डकैतो को हथियार सहित गिरफ्तार किया है वही इस 2 डकैत फरार होने में सफल रहे है। पकडे गए एक डकैत पर 28 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।
पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच हथियारबंद बदमाशों द्वारा सिरसौद थाना क्षेत्र डकैती डालने की योजना तैयारी करने की जानकारी मिलने पर बैराड़ थाना प्रभारी विनय यादव,सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया, और गोपालपुर थाना प्रभारी प्रियंका पाराशर व उनकी टीम द्वारा रात्रि में पल्स फार्म पर बनी पुरानी खंडहर बिल्डिंग ग्राम राजा की मुडैरी के पास में घेराबंदी कर कुख्यात डकैतों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान नीतू पुत्र जानकी पारदी,गज्जू उर्फ गजराज पारदी पुत्र हटे सिंह पारदी निवासीगण हड्डी मील गुना कोतवाली,विष्णु उर्फ पकौड़ी मोगिया पुत्र बाबू मोगिया निवासी ग्राम शिकारीपुरा थाना गोपालपुर, तीनों के द्वारा ग्राम राजा की मुढैरी में जादौन पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी और 2 अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए उक्त तीनों आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के लोडेड कट्टा व एक लोहे की नुकीली सब्बल बरामद हुई।
आरोपी गज्जू उर्फ गजराज पारदी पर कुल 28 अपराध (हत्या के प्रयास, हत्या, नकबजनी) के एवं आरोपी नीतू पर एवं विष्णु उर्फ पकोडी मोगिया पर भी कई संगीत अपराध दर्ज है।