करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाने से मिल रही हैं जहां आज सुबह एक 22 वर्षीय स्टूडेंट का कोचिंग पर कुछ लडको से झगड़ा हो गया था जिसके बाद जिससे झगड़ा हुआ था वह स्टूडेंट के घर आया और उसको घर से खींचकर उसके साथ बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट की दी। इसके साथ ही मारपीट करने वाला युवक अपने 7 से 8 दोस्तों को साथ लेकर पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार सहदेव रावत पुत्र खेमराज रावत उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुनारी हाल वार्ड क्र.10 डेनिडा रोड करैरा ने बताया कि आज सुबह 28 जुलाई 2024 को सुबह मेरा कोचिंग पर राजा कुशवाह व उसके दोस्तों से मेरा झगड़ा हो गया। शाम को करीब 5:30 बजे की बात हैं मैं अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था।
तभी करैरा के राजा कुशवाह, आयुष यादव, एमपी यादव, दीपेन्द्र यादव आ गये और सुबह की बात को लेकर मुझे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो इतने में निशुल यादव व बाबा यादव भी आ गये। और सभी ने मुझे दरवाजा से खींच कर मेरी लात घूसों से मारपीट कर दी। जिससे मेरे गले में, दोनों हाथों में, पीठे में मूंदी चोटें आई। मौके पर साहब सिंह पाल, अरविंद रावत थे,जिन्होंने मुझे बचाया।