शिवपुरी। शिवपुरी जिले में स्मैक का कारोबार बढ़ता जा रहा है हालकि कार्रवाई भी कर रही है आज जिले की करैरा पुलिस ने स्मैक के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है,लेकिन जिले मे पुलिस स्मैक के कारोबार पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा पा रही है। इसका उदाहरण आज फतेहपुर क्षेत्र के एक युवक की मौत के रूप में देखने को मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाले अजीत जाटव पुत्र बलवीर जाटव की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई,मृतक बडे भाई सनी का कहना है कि मेरा छोटा भाई कई पिछले समय से स्मैक का सेवन कर रहा है।
बीते 7 अजीत ने स्मैक का अधिक सेवन कर लिया उसे चक्कर आया और बेहोश हो गया,अजीत को तत्काल घरवाले मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ले गए वहां 2 दिन रखने के बाद थोड़ा आराम भी मिला पर घर आते ही लगातार चक्कर आना शुरू हो गए जिसके कारण मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए अजीत जाटव को ग्वालियर रेफर कर दिया और वहां इलाज के दौरान आज सुबह करीब 9:00 अजीत जाटव ने दम तोड़ दिया।