शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में आने वाले गुगरीपुरा गांव में निवास करने वाला एक 18 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा था कि युवक किराने की दुकान करता था और उसमे वह बीती शाम को फ्रिज लगा रहा था तभी उसे अचानक तेज करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सिरसौद थाना सीमा में आने वाले गांव गुगरीपुरा में निवास करने वाला गौरव रावत उम्र 18 साल पुत्र भरत रावत अपने गांव में किराने की दुकान करता था। गौरव की दुकान एक लोहे की स्टॉल में थी,बीते शाम वह अपनी दुकान में रखे फ्रिज की तार लगा रहा था तभी उसे तेज करंट का झटका लगा और उसकी मौके पर मौत हो गई।