शिवपुरी। समाजसेवी संस्था तथागत फाउंडेशन के नेतृत्व में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, कैंसर हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से आज रविवार को श्रीमंत राजमाता परिसर, रेडक्रास भवन (कल्याणी धर्मशाला) में कैंसर रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 115 कैंसर रोग के संभावित रोगियों ने पंजीयन कराया तथा 18 कैंसर रोगी चिन्हित किए गए। इनका उपचार कैंसर हास्पीटल ग्वालियर में किया जाएगा।
कैंसर रोग निदान शिविर का शुभारंभ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, रेडक्रॉस सोसायटी चैयरमेन अरविंद दीवान, तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया, सीएमएचओ डा पवन जैन, पूर्व सिविल सर्जन डॉ पीके खरे, रेडक्रास सचिव समीर गांधी,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन श्रीवास्तव द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरांत सभी अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम मंच की आसंदी से सम्बोधित करते हुए तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसायटी के वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया ने बताया कि इस शिविर में ग्वालियर के कैंसर अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा अत्याधुनिक तकनीकी मशीनों से कैंसर रोग का परीक्षण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसी डिवाइस है जिससे मुख कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ 5 मिनट में पता लगाया जा सकता है। श्री इंदौरिया ने कहा कि यह पूरे मध्यप्रदेश में और शिविर में पहली बार ये डिवाइस आईं हैं इसके लिए हम हमारे कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त करते हैं।
शिविर के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि तथागत फाउंडेशन लगातार सामाजिक कार्यों में लगा रहता है और तथागत फाउंडेशन की टीम को में साधुवाद भी कहना चाहूंगा कि वह लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कैंसर बीमारी वह बहुत तकलीफ़ दय होती है,यह एक पुनित कार्य है मैं इसके लिए तथागत फाउंडेशन और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी का आत्मिक आभार व्यक्त करता हूं, यह बहुत बड़ी सेवा है,हम सभी मिलकर इसको करना चाहिए,मानवता की सेवा वाला कार्य है।
वहीं शिविर में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे शास्त्रों में उल्लेख है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और लोगों की मदद करना हीं पूजा है। कैंसर एक ऐसा रोग है जिसके विषय में विचार करके भी लोग भयभीत हो जाते हैं। तथागत द्वारा इस क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अनुकरणीय है।
वहीं ग्वालियर के कैंसर अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों में से डॉ गुंजन श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा भाव से किया गया कार्य एक नया सवेरा ला सकता है। कैंसर तेजी बढ़ रहा है हमारे देश में 11 लाख मरीज़ पीड़ित हों रहें हैं। कैंसर से बचा जा सकता और उसे रोका जा सकता है,मुख का कैंसर, एक नई टेक्नोलॉजी आईं हैं वह आपके दूर से ही आपका परीक्षण कर सकतीं हैं। कार्यक्रम सफल संचालन अखिलेश शर्मा व आभार व्यक्त कार्यक्रम संयोजक लवलेश जैन चीनू द्वारा किया गया।
इस दौरान राहुल गंगवाल, श्रीमती पुष्पा खरे, अकांक्षा गौड़, श्वेता गंगवाल,तथागत फाउंडेशन उपाध्यक्ष राजेन्द्र राठौर नमन विरमानी,एच एस चौहान, पंकज भडावत, राजेश गुप्ता राम,गगन अरोरा, संतोष शिवहरे, राहुल गोयल,रवि गोयल, डॉ शैलेंद्र गुप्ता, डॉ भगवत बंसल सहित तथागत फाउंडेशन एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य गण उपस्थित रहे।
इसके तत्पश्चात ग्वालियर से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन श्रीवास्तव सहित सभी स्टाफ का शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
तथागत फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क कैंसर निदान शिविर में 115 संभावित कैंसर रोगियों ने पंजीयन कराया वहीं 18 कैंसर से ग्रसित रोगी उपचार हेतु चिन्हित किए गए जिसमें ओरल कैंसर के 3, ब्रेस्ट कैंसर के 5, अपर आइलेट ट्यूमर 1 मरीज मिला तथा एफएनएसी जांच 8, वाय एफ सी 8, ओरल स्केन 68, पेप्सी मेयर 12 जांच की गई।
निशुल्क कैंसर रोग निदान शिविर के दौरान प्राइम डायग्नोसिस द्वारा कलेक्टर शिवपुरी रविंद्र कुमार चौधरी के आग्रह पर संभावित 7 कैंसर रोगियों की निशुल्क एम आर आई कराई गई।