शिवपुरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामों, आंगनवाडी केन्द्रों एवं उप आंगनवाड़ी केन्द्रो के 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड अति आवश्यक रूप से बनवाये जाना है। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा आज 25 जुलाई को कैम्प आयोजन स्थल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टेबलेट से बनाये जायेगे और पोस्ट ऑफिस की योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, दुर्घटना बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, बचत खाता आदि का प्रचार किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आधार पंजीयन हेतु बच्चे का डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र तथा मोबाईल नम्बर से लिंक माता अथवा पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। जिले में 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड आंगनवाडी केन्द्रों पर कैम्प मोड में बनवाये जाने हेतु पोस्ट ऑफिस एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से डयूटी लगाई गई है।
25 जुलाई को कोलारस के आंगनवाड़ी केन्द्र इमलिया, मदनपुर, कनावदा, करमई, कुम्हरौआकालोनी, कुंवरपुर, भादरोन, बेरखेड़ी, रेंझा, खनियांधाना के आंगनवाड़ी केन्द्र गताझलकुई, मुहारीकलां 03, गूडर-1 अमरखो, शिवनगर, नरवर के आंगनवाड़ी केन्द्र पीपलखाडी, कालाखेत, बिची मजराशिवपुरी, नया बिनेगा, पिछोर के आंगनवाड़ी केन्द्र गुरजा, पिपारा-11, सलैया-1 आदिवासी मोहल्ला, मानिकपुर, सिमर्रा, पोहरी के आंगनवाड़ी केन्द्र देहदे, दौरानी, मड़खेड़ा, मडखेड़ा आदिवासी बस्ती, जीगनी, दुल्हारा 03, भावखेडी, जखनोड आदिवासी बस्ती, भोजपुर, नयागांव आदिवासी बस्ती, गणेशखेडा, कोल्हापुर, मोहरा, राजपुरा, बदरवास के आंगनवाड़ी केन्द्र सुनाज-2, सेसई, रामपुरी, कनेरा छपरा, नाऊटूक मिनी, शिवपुरी ग्रामीण के आंगनवाड़ी केन्द्र दादौल, पतारा, ग्राम धुवानी, सुरवाया-1, गोपालपुर, शिवपुरीनवीन के आंगनवाड़ी केन्द्र मदकपुरा, कठमई एवं अयोध्या बस्ती में आधार पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएगें।