एक महिला शिक्षक ने हमें ईमेल पर बताया है कि, शिवपुरी जिले के कोलारस विकासखंड के खरई संकुल के शिक्षकों को 7वें वेतनमान के एरियर की पांचवी क़िस्त का भुगतान आहरण एवं संवितरण अधिकारी कोलारस के अकॉउंटेंट द्वारा नहीं किया जा रहा है, जबकि संबंधित को एरियर के बिल मई माह में ही प्रस्तुत कर दिए गए थे। कोलारस के ही लुकवासा संकुल की एरियर राशि का भुगतान संबंधित अकाउंटेंट द्वारा जून माह के प्रथम सप्ताह में ही कर दिया गया था। उक्त अकाउंटेंट द्वारा जानबूझकर बिलों को रोक कर रखा गया है। संबंधित आहरण अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।