मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शिवपुरी जिले की सभी पांचो विधानसभाओं के विधायकों को विकास कार्य के लिए 100-100 करोड रुपए का बजट निर्धारित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि, विधायक निधि, सांसद निधि, जन-भागीदारी, सीएसआर, रिडेंसीफिकेशन एवं अन्य रिडेवलपमेंट मद मिलकर 1 साल में टोटल 10 करोड रुपए होता है। यानी अगले 4 साल में सिर्फ 40 करोड रुपए। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधायक को अपनी तरफ से 60 करोड रुपए का बजट दिया है। इस प्रकार टोटल 100 करोड रुपए हो गए हैं।
अपनी विधानसभा में विकास की गंगा बहा दो
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से विकास कार्य चलते रहेंगे। इसके अलावा जो 100 करोड रुपए दिए जा रहे हैं उससे अपनी-अपनी विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छता, बुनियादी ढांचे पर कुछ इस प्रकार के काम किए जाने चाहिए, जो उल्लेखनीय और ऐतिहासिक हो। विधानसभा की जनता को उनकी जरूरत के हिसाब से विकास दिखाई देना चाहिए।